चतरा : एनआरएचएम अनुबंधकर्मी संघ के लोग विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से सांकेतिक हड़ताल पर चले गय़े सदर अस्पताल के बाहर सभी कर्मी धरना पर बैठे रहे. अनुबंधकर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर इसका असर दिख रहा है.
सदर अस्पताल में लैब, एचआइवी टेस्ट, टीबी वार्ड, जन औषधि केंद्र समेत अन्य कार्य पर असर पड़ रहा है. एंबुलेंस सेवा भी ठप है. अनुबंधकर्मियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कारण पिछले सात माह से मानदेय का भुगतान लंबित है. मानदेय नहीं मिलने के कारण कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.
कौन-कौन हुए शामिल : हड़ताल में विनोद कुमार पांडेय, संजीव कुमार, प्रभात कुमार, अनुशंकर गुप्ता, सुरेश मंडल, वेद प्रकाश, अमित कुमार, राजेश कुमार, फुजैल अहमद, सुशीला कुमारी, लालमणि कुमारी, दिलेर खान, निशांत कुमार कुणाल, पप्पू कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.
टंडवा त्न टंडवा स्वास्थ्य केंद्र के अनुबंधकर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गय़े इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई़ हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों में डॉ संजय, अनिता एक्का, सलोनी तिर्की, नीलमणि, दुर्गा, पूनम, सबिना, अनिता, मीना, कंचन आदि के नाम शामिल हैं.
इटखोरी : पीएचसी सहित स्वास्थ्य उप केंद्रों में कार्यरत अनुबंधकर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गये. इनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. प्रसव करानेवाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मयूरहंड प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ताला लटका रहा.