चतरा. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी सोमवार को बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे. पोलिंग एजेंट मतदाताओं को घर-घर से लाकर मतदान करानेवाले लोगों क ो जिम्मेवारी सौंपते नजर आये़ प्रत्याशियों का कहना था कि जहां पार्टी के पोलिंग एजेंट नहीं रहते हैं, वहां गड़बड़ी की आशंका बनी रहती है़ प्रत्याशी हरेक प्रखंड मुख्यालय में जाकर बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे.
लावालौंग, सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में स्थित सभी दलों के कार्यालयों में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही़ यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. भाजपा, जेवीएम, राजद, भाकपा व झामुमो समेत सभी प्रत्याशियों ने पोलिंग एजेंट को बहाल किया है़