कान्हाचट्टी : स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की देर रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी है़ प्रखंड के तुलबुल गांव के तरुण पासवान की पत्नी पूनम देवी 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया़ अस्पताल में चिकित्सक के नहीं होने के कारण सही से इलाज नहीं हो पाया.
एएनएम की लापरवाही के कारण पूनम की मौत हो गयी है़ परिजनों ने बताया कि एएनएम मंजु देवी ने केंद्र में प्रसव होने की बात कह कर रोके रखा़ यहां कोई भी डॉक्टर नहीं रहते हैं़ लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है़ सीएस डॉ एसपी सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी लेने के लिए चिकित्सा प्रभारी डॉ पंकज कुमार को भेजा है़ सीएस ने बताया कि स्वास्थ्य के ंद्र में जच्चा-बच्चा की मौत नहीं हुई है़