28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई युवा तो कोई माई समीकरण के भरोसे कर रहे जीत का दावा

चतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र के हंटरगंज, कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड चुनावी अखाड़ा बन गया है़ हर रोज उक्त प्रखंडों का दौरा कर जेवीएम, भाजपा व राजद के प्रत्याशी मतदाताओं को तरह-तरह का आश्वासन देकर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं़, लेकिन मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है़ किसी को युवा मतदाता पर […]

चतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र के हंटरगंज, कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड चुनावी अखाड़ा बन गया है़ हर रोज उक्त प्रखंडों का दौरा कर जेवीएम, भाजपा व राजद के प्रत्याशी मतदाताओं को तरह-तरह का आश्वासन देकर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं़, लेकिन मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है़ किसी को युवा मतदाता पर भरोसा है, तो कोई माई समीकरण के बल पर चुनाव जीतने का दावा कर रहे है़ं प्रत्याशी उक्त प्रखंडों के हरेक गांवों में जाकर मतदाताओं से मिल कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है़ साथ ही सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करने का वादा भी कर रहे हैं़ गांवों में पहुंच रहा है वाहनों का काफिलासभी प्रत्याशी वाहनों के काफिला के साथ गांवों में मतदाताओं से मिलने पहुंच रहे हैं़ स्कार्पियो, बोलेरो, पिकअप वैन, कार जैसी वाहनों से गांवों की गलियों से गुजर रहे हैं़खेत खलिहानों में पहुंच रहे प्रत्याशीअगहन का महीना होने के कारण अधिकांश मतदाता खेतों में धान काटते नजर आ रहे हैं़ प्रत्याशी खेतों में पहुंचकर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं़अतिउग्रवाद प्रभावित गांवों में भी प्रचार जोरों परकुंदा, हंटरगंज, प्रतापपुर व कान्हाचट्टी प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित गांवों में चुनावी चर्चा जोरों से हो रही है़ एक दशक पूर्व जहां माओवादियों के डर से वोट की चर्चा करने से लोग डरते थे, आज वैसे गांवों में चुनावी चर्चा करते देखे जा रहे हैं़ इस बार प्रभावित क्षेत्र के लोग खुलकर मतदान करने का मन बनाये हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें