जोरी : तरवागड़ा गांव में अपराधियों का आतंक है. बुधवार की रात बदमाशों ने निर्माणाधीन एयरटेल टावर कर्मियों को रात भर अपने साथ रखा. वहीं गृह स्वामी विनोद सिंह से रुपये की मांग की. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
वहीं गुरुवार की रात कपिल यादव के घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया. दरवाजा नहीं खोलने पर घर के बरामदे में रखी नयी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया.
गृह स्वामी के भाई अजरुन यादव से भी पैसे की मांग की. इसके अलावा तरवागड़ा के सुरेश यादव, झमन भुइयां तथा मुरार गांव के दिलीप सिंह उर्फ मंझलु के साथ बदमाशों ने मारपीट की. ऐसी हरकत कौन कर रहा है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की व हंटरगंज थाना प्रभारी से अपराधियों को बेनकाब करने की मांग की.
इस बारे में हंटरगंज थाना प्रभारी मोहन पांडेय ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी अभी तक मुङो नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. दरवाजा नहीं खोलने पर बाइक को क्षतिग्रस्त किया, कई लोगों की पिटाई की, बुधवार की रात निर्माणाधीन एयरटेल टावर के कर्मियों को बदमाशों ने रात भर अपने साथ रखा