जोरी : दंतार स्थित गारा नदी पर पुल का निर्माण कार्य बंद है. पुल का निर्माण आइएपी योजना से 24 लाख की लागत से की जा रही है. टीपीसी उग्रवादियों ने सात जून को पुल के मुंशी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी.
लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. टीपीसी की इस कार्रवाई से लोगों मे रोष है. तब से पुल का निर्माण कार्य बंद है. पुल नहीं बनने से करीब 50 हजार लोगों को परेशानी होगी. संवेदक कंचन यादव ने इइ विशेष प्रमंडल से जमा सुरक्षित राशि वापस करने की मांग की है.