कुंदा : प्रखंड के कई बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारियों ने समय पर राशन नहीं मिलने की शिकायत की है़ कार्डधारियों ने कहा कि एमओ के प्रखंड नहीं आने के कारण इसकी सूचना उन्हें नहीं दे पा रहे हैं.
बता दें कि एमओ प्रेमचंद भगत ने जब से कुंदा का प्रभार लिया, तब से एक बार भी वे कुंदा नहीं पहुंच़े गेंदरा के कार्डधारी गुलाबचंद गंझू ने बताया कि डीलर द्वारा कब अनाज का उठाव व वितरण किया जाता है, इसकी जानकारी भी नहीं दी जाती है़ जब वे राशन लेने जाते हैं, तो डीलर राशन खत्म होने की बात कह कर लौटा देता है.
टिकहीबर गांव के राजेंद्र गंझू ने बताया कि दो-तीन माह में एक बार राशन मिलता है, अधिक पैसे लेकर कम राशन दिया जाता है़ ऐसा एमओ द्वारा दुकान का निरीक्षण नहीं करने के कारण हो रहा है.