जोरी :रविवार से रुक-रुक कर रही बारिश से करमा पंचायत के कई गांव जलमग्न हो गये हैं. बारिश की वजह से एक दर्जन से अधिक मिट्टी के मकान ध्वस्त हो गये है. उक्त घरों में रहनेवाले लोग पंचायत भवन, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में आश्रय लिये हुए हैं. पंचायत के मुखिया ने आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
बारिश से दंडई गांव निवासी कलिया देवी, समुंद्री देवी, प्यारी देवी, सुरेश भुइयां, निजरा गांव निवासी विलेश यादव, बारा गांव निवासी केदार प्रसाद, लिचरी गांव निवासी रमेश भुइयां, सुमतिया, सुनैना देवी, खेदन भुइयां, केंदुआ के उर्मिला देवी, करमा गांव निवासी कुंती देवी, रामोतार दास, पुतुल देवी, भुनेश्वर दास के अलावा कई अन्य लोगों के कच्चे मकानों के ध्वस्त होने की सूचना है. कृषक मित्र चिंतामन यादव व इंद्रदेव यादव ने बताया कि बारिश का पानी लोगों को घर में घुस जाने से काफी परेशानी हो रही है.