चतरा : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को खंडेलवाल धर्मशाला में चतरा जिला कार्य समिति की बैठक हुई़ इस दौरान लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गयी़ वहीं विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने पर चर्चा की गयी़ जिलाध्यक्ष बद्री राम ने विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं का दौरा कराने की मांग की.
प्रखंड से जिला स्तर पर आम जनता के साथ बैठक कर सीधा संवाद स्थापित करने की बात कही़ इंटक अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह ने पर्यवेक्षकों से कांग्रेस को अकेले दम पर चुनाव लड़ने की मांग की़ बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ प्रेम सहाय सिंह व झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह के अलावा मो वहाजुल हक, बैजू गहलौत, साबिर मिया,संजय जायसवाल, कमलेश रजक, धर्मेद्र साहू, जावेद पप्पू रजा, ओप्रकाश पाठक, मो नेसार, नागेंद्र यादव, कमाख्या सिंह, नीतू देवी, दिनेश दास, पीके त्रिवेदी, ललित राम आदि थे.