मयूरहंड : प्रखंड के पचघरा, तिलरा व सनपुरा गांव के किसानों ने श्रमदान कर अंजनवा नहर की मरम्मत की. किसानों ने चेन संख्या 113, 76 व 19 के पास नहर की मरम्मत की. इस मौके पर किसानों ने कहा कि नहर का पानी बह कर बरबाद हो रहा था.
खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए श्रमदान कर टूटे नहर की मरम्मत कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण नहर की मरम्मत नहीं हो रही है. इससे पानी बरबाद हो रहा है. इस कारण हजारों एकड़ जमीन परती पड़ी है.