चतरा : जिलेभर की सहियाओं ने अपनी समस्या के समाधान को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. सहिया अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा के नेतृत्व में लगभग एक घंटे तक कार्यालय के पास सहिया डटी रही. सहियाएं बीपीएम आशीष कुमार व प्रभारी डॉ बीपी सक्सेना के क्रियाकलाप से क्षुब्ध थी.
सहियाओं ने बताया कि मानदेय व अन्य सुविधाओं को लेकर कई बार कागजात जमा किया गया. इसके बावजूद बीपीएम द्वारा कागजात में कुछ गलती बताकर कार्य नहीं करते हैं. साथ ही पैसे की मांग की जाती है. वहीं प्रभारी पर सहियाओं ने अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. सीएस डॉ एसपी सिंह के आश्वासन के बाद घेराव कार्यक्रम समाप्त हुआ. सीएस ने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. बीपीएम अगर दोषी पाया गया तो उसे हटाया जायेगा. घेराव कार्यक्रम में सहिया रिंकु देवी, रेणु देवी, रामदुलारी देवी, मंजू देवी, कुशुम देवी, संगीता देवी, चंपा देवी, प्रीति कुमारी, सुनिता देवी समेत काफी संख्या में सहिया शामिल थे.