चतरा : कोल एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन मगध व आम्रपाली के लोगों का 16 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू हुआ. समाहरणालय के समीप 11 लोग आमरण अनशन पर बैठे. एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. अनशन में काफी संख्या में उपस्थित थे. अनशन का समर्थन कई लोगों ने दिया.
Advertisement
ट्रक ऑनर एसोसिएशन का आमरण अनशन शुरू
चतरा : कोल एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन मगध व आम्रपाली के लोगों का 16 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू हुआ. समाहरणालय के समीप 11 लोग आमरण अनशन पर बैठे. एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. […]
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि आमरण अनशन में उनके अलावे आशुतोष मिश्रा, प्रह्लाद सिंह, चंद्रदेव साहू, शशि गुप्ता, प्रकाश यादव, संजीव साव, विनोद साव, पप्पू सिंह, शेखर पांडेय व मनोज साव शामिल हैं. इसके अलावे टंडवा जिप सदस्य दुलार साहु, कान्हाचट्टी के समाजसेवी अरूण सिंह, अक्षयवट पांडेय, बनवारी साव, अरविंद सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, एसडीओ, मगध व आम्रपाली के महाप्रबंधक समेत कई को दी गयी हैं.
क्या हैं मांग : कोयला उठाव में स्थानीय वाहन मालिकों की प्राथमिकता, एसोसिएशन व ट्रांसपोर्टर द्वारा निर्धारित भाड़ा व बकाया भाड़ा का भुगतान अविलंब, 15 दिन में भाड़ा भुगतान नहीं करने वाले ट्रांसपोर्टर को सीसीएल से ब्लैक लिस्टेड, पुरानी व्यवस्था के तहत ट्रक व हाइवा से 50-50 प्रतिशत कोयला की ढुलाई, मगध व आम्रपाली परियोजना में भारी वाहन 18 व 22 चक्का का ट्रेलर का परिचालन बंद, मगध व आम्रपाली में झारखंड से बाहर की निबंधित वाहनों का परिचालन पर रोक, सीसीएल के अंदर सड़कों का अविलंब मरम्मती, प्रत्येक दिन सभी कांटा घरों में पानी का छिड़काव, बड़कागांव रोड को चालू, फैलते प्रदूषण को देखते हुए पौधारोपण, दुर्घटना के शिकार लोगों के आश्रितों को 11 लाख रुपये मुआवजा व एक नौकरी देने समेत कई मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement