भीषण गरमी, चिलचिलाती धूप व लू से लोग परेशान
डॉ पंकज कुमार ने कहा, लू से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिये
चतरा : जिले के लोग भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप से परेशान है. लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह आठ बजे से ही गर्म हवा चलने लग रही है, जो शाम तक चल रही है. इससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दिन-प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हुई है. लोगों का मानना है कि इस वर्ष काफी गरमी पड़ेगी. कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटेगा. लोगों ने बताया कि बरसात में पानी कम होने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. साथ ही पेड़-पौधे की कमी से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. गरमी शुरू हुए एक सप्ताह ही हुए है और कई क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गरमी से सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है. स्कूल छुट्टी होने के बाद घर लौटने के क्रम में बच्चों को गरमी से परेशानी हो रही है.
गरमी से बचाव के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक्स, लस्सी, सत्तू शरबत, खीरा, तरबूज का सहारा ले रहे हैं. इस संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि लू से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना जरूरी है. सिर पर तौलिया व हेलमेट पहन कर लोग धूप में निकलने की सलाह दी है.