22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जम कर हुआ मतदान

चतरा : जिले के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर जम कर मतदान हुआ. नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार बेअसर रहा. उक्त क्षेत्र के मतदाताओं ने खुल कर मतदान किया. निर्भीक होकर मतदान करने सुबह सात बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गये थे. बारी-बारी से मतदान किया. लावालौंग प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित मंधनिया बूथ नंबर छह […]

चतरा : जिले के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर जम कर मतदान हुआ. नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार बेअसर रहा. उक्त क्षेत्र के मतदाताओं ने खुल कर मतदान किया. निर्भीक होकर मतदान करने सुबह सात बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गये थे. बारी-बारी से मतदान किया. लावालौंग प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित मंधनिया बूथ नंबर छह पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. दोपहर कड़ी धूप में भी लाइन में लाकर मतदान किया. यहां मतदाताओं की संख्या 996 हैं.

11.30 बजे तक 354 मत पड़ चुका था. मतदाता संतोष केसरी ने कहा कि देश के विकास व मजबूत सरकार चुनने का मौका मिला हैं. क्षेत्र के विकास के लिए वोट कर रहे हैं. इसके अलावे वोट करने आये कई मतदाताओं ने कहा कि वोट करेंगे, तभी क्षेत्र का विकास होगा. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए वोट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें