17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावालौंग-कुंदा पथ का सर्वे कार्य जोरों पर

कुंदा : लावालौंग-कुंदा पथ चौड़ीकरण कार्य को लेकर सर्वे का कार्य जोरों से किया जा रहा है. सर्वे गुगल सर्विंग नामक कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. सर्वेयर अर्जुन कुमार महतो ने बताया की सर्वे रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी कार्यालय रांची को भेजा जायेगा. इसके बाद डीपीआर तैयार कर सड़क का टेंडर निकाला जायेगा. सर्वे कार्य सुदेश […]

कुंदा : लावालौंग-कुंदा पथ चौड़ीकरण कार्य को लेकर सर्वे का कार्य जोरों से किया जा रहा है. सर्वे गुगल सर्विंग नामक कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. सर्वेयर अर्जुन कुमार महतो ने बताया की सर्वे रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी कार्यालय रांची को भेजा जायेगा. इसके बाद डीपीआर तैयार कर सड़क का टेंडर निकाला जायेगा. सर्वे कार्य सुदेश सिन्हा, विक्रम महतो, विजय सिंह द्वारा किया जा रहा है.

उक्त पथ को बनने की खबर से प्रखंडवासी काफी खुश है. सड़क बनने से लोगों को काफी लाभ होगा. सांसद प्रतिनिधि सह भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व 20 सूत्री अध्यक्ष गंदौरी साव ने सांसद व विधायक के प्रति आभार प्रकट किया. श्री कुमार ने बताया कि अभी उक्त पथ की स्थिति काफी खराब है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.

पथ बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी. उक्त पथ का निर्माण के लिए कई बार सांसद व विधायक से आग्रह किया था. दोनों प्रतिनिधियों ने पथ के प्रति गंभीरता दिखाते हुए पथ निर्माण के दिशा में कार्य किया. मौके पर कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें