जोरी : काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय यादव महासम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि यादव महासभा के विश्व गुरु सुधानंद जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ वीरता का प्रतीक जय यादव जय माधव के ध्वजारोहण के साथ किया गया.
अध्यक्षता यादव समाज के प्रदेश सचिव सह राजद जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका यादव व संचालन पूर्व राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने किया. कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से कई यादव नेता शामिल हुए. वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से मिटाने के कई सूत्र दिया. अंधविश्वास व कुरीतियों से घिरे यादव समाज को सही दिशा दिखायी गयी.
कार्यक्रम को बरकठ्ठा के विधायक जानकी यादव, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद अकेला, रांची से आये रामाशीष यादव, हरियाणा के आइपीएस रामअवतार यादव, रामपाल यादव, विजय यादव, राजस्थान से अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जीएल यादव, अखिल भारतीय यादव धर्मशाला उज्जैन के अध्यक्ष उमरांव सिंह यादव सहित कई जाने माने विभिन्न प्रदेश के यादव नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से दस सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. रविवार को और भी अतिथियों के आने की संभावना है.