चतरा : जिले के कई थाना क्षेत्रों में कई एकड़ में पोस्ता की फसल लहलहा रही है. पोस्ता से अफीम निकालने का कार्य जोरों से चल रहा हैं. जोरी, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग, कान्हाचट्टी व सदर प्रखंड के कई क्षेत्र में पोस्ता लगा है. हालांकि पुलिस लगातार अभियान चलाकर पोस्ता नष्ट कर रही है. इन दिनों पोस्ता के तस्कर सक्रिय हैं.
गांव-गांव जाकर पोस्ता की खरीदारी कर रहे हैं. गीला पोस्ता 35-40 हजार रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यूपी, बिहार, बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान व दिल्ली के तस्कर सक्रिय है. दूसरी ओर पुलिस पोस्ता नष्ट करने में लगी हैं. साथ ही तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कुंदा के दो गांव की लोगों ने बैठक कर पोस्ता की खेती नहीं करने का निर्णय लिया है.
गांव के 20 लोगों के खिलाफ पोस्ता लगाने पर मुकदमा दर्ज होने पर यह निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने एसपी से गुहार लगायी की जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं वापस लेने पर खेती नहीं करेंगे. दूसरी ओर एसपी अखिलेश बी वारियर ने तीन दिन पूर्व पत्थलगड्डा थाना में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कहा कि पोस्ता की खेती भले ही कुंदा, प्रतापपुर व लावालौंग में हो रहा है, लेकिन पत्थलगड्डा, गिद्धौर का तस्कर सक्रिय हैं. उन्होंने अफीम तस्करो को चिह्नित कर सूचना देने की बात कही हैं. एसपी ने कहा की तस्करों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा.