सिमरिया : प्रखंड के लुतीडीह गांव में करंट की चपेट में आने से चार मवेशी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने व मुआवजे की मांग को लेकर चतरा-बगरा पथ को जाम कर किया.
लगभग ढाई घंटे तक रोड जाम रहा. जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ करंट से शिव बालक यादव के दो बैल तथा रमेश साव व कुलेश्वर साव के एक-एक बैल की मौत हो गयी. उक्त गांव में बिजली का तार टूट कर गिर था. मौके पर पहुंचे जीपीएस ओम हरि दुबे व सिमरिया पुलिस ने भुक्तभोगियों को एक-एक हजार रुपये दिये. मुआवजा का भी आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
जाम में एसपी भी फंसे
बगरा के पास सड़क जाम में चतरा से रांची जा रहे एसपी अनूप बिरथरे भी फंसे रहे. काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया.