इटखोरी : विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण के दौरान मंगलवार को प्रमुख ऋषिबाला व बीडीओ जयाशंखी मुरमू आपस में उलझ गये. इस कारण साइकिल का वितरण नहीं हो सका. नगवां मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को एक साल से साइकिल नहीं मिलने से विवाद हुआ.
नगवां के विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिलने से नाराज अभिभावक साइकिल देने की मांग कर रहे थे. अभिभावकों व विद्यार्थियों ने प्रमुख को अपनी बातों से अवगत कराया. प्रमुख ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए साइकिल वितरण पर रोक लगा दी. साथ ही प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामपुकार प्रजापति को अगली तिथि घोषित करने को कहा. कल्याण पदाधिकारी ने इसकी सूचना बीडीओ जयाशंखी मुरमू को दी. बीडीओ ने पुलिस बल की उपस्थिति में पुन: साइकिल वितरण शुरू कराया. प्रमुख को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने फिर से साइकिल वितरण बंद कराने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ महिलाओं ने भी वितरण का विरोध करते हुए गोदाम में ताला जड़ दिया.
कई बच्चों को साइकिल नहीं मिल सकी. नगवां के शिक्षक की गलती से विवाद बढ़ा : नगवां मध्य विद्यालय के शिक्षक की लापरवाही के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों को बिना साइकिल लिये लौटना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्र से आये छात्र व छात्रएं दिन भर साइकिल मिलने का इंतजार करते रहे. हंगामा के कारण निराश होकर लौट गये.
हिरासत में लिया, फिर छोड़ा इटखोरी. साइकिल वितरण स्थल के पास हल्ला कर रहे नगवां निवासी परमेश्वर लाल दांगी को पकड़ कर पुलिस थाने ले आयी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मामला बढ़ता देख उसे छोड़ दिया.