जिले के लोग बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान, पिछले एक माह से
चतरा : जिले के लोग इन दिनों बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान हैं. रात में बिजली नहीं रहने से गरमी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बिजली नहीं रहने के कारण लोग रात में ठीक से सो नहीं पाते हैं. इस कारण लोग बीमार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व बुजुर्गो को हो रही है. शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक बिजली गुल रहती है. वहीं दिन में आठ से नौ घंटे बिजली रहती है. ऐसी स्थिति पिछले एक माह से बनी हुई है़
रात में बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है़ ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारी व फ्रेंचाइजी के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है कि विद्युत आपूर्ति में शीघ्र सुधार नहीं हुई, तो सड़क पर उतरेंग़े जिलेवासियों ने उपायुक्त से नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है़.