पत्थलगड्डा : प्रखंड के लोगों को पिछले 15 दिन में मात्र 20 घंटे बिजली मिली है़ फ्रेंचाइजी कर्मियों की लापरवाही के कारण प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड में इटखोरी पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है़.
कभी पीतिज, तो कभी गिद्धौर व पत्थलगड्डा लाइन में फॉल्ट बता कर हमेशा बिजली काट दी जाती है़ फॉल्ट बनाने के नाम पर दो-तीन दिन बिजली ठप रहती है़ पिछले एक सप्ताह से रात में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. दिन में मात्र दो घंटे ही बिजली मिलती है, जबकि उपभोक्ता हर माह समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं.