चतरा : समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा बैठक हुई. इसमें सांसद ने विद्युत, स्वास्थ्य, आपूर्ति विभाग व बैंक द्वारा संचालित योजनाओं को बारी-बारी से समीक्षा की. उन्होंने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को ग्राम स्वराज अभियान के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ अधिक-से-अधिक लोगों को देने का निर्देश दिया. सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य को 15 अगस्त से पूर्व पूरा करने की बात कही.
उन्होंने घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ देने को कहा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, इंद्रधनुष, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना समेत सभी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराकर इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात कही. बैठक में डीसी जितेंद्र कुमार सिंह, एसी विनोद कुमार झा, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार के अलावे विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.