28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली

चतरा : सांसद सुनील सिंह के प्रयास से चतरा में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा यह स्वीकृति दी गयी. सांसद सुनील सिंह ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. 30 अक्तूबर 2017 को विदेश मंत्री को पत्र […]

चतरा : सांसद सुनील सिंह के प्रयास से चतरा में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा यह स्वीकृति दी गयी. सांसद सुनील सिंह ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. 30 अक्तूबर 2017 को विदेश मंत्री को पत्र लिखा गया था. लोकसभा में नियम 377 के तहत 19 दिसंबर 2017 को मामला उठाया था. 24 अप्रैल 2018 को विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा, जिसके बाद विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गयी.

पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से लोगों को अब रांची का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. चार से छह माह में यह सुविधा यहां के लोगों को मिलने लगेगी. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेशी मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. सांसद ने कहा कि झारखंड से विदेश जानेवाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोकसभा क्षेत्र चतरा के लोगों को पासपोर्ट के लिए रांची जाना पड़ता था, जिससे समय व आर्थिक नुकसान होता था. साथ ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें