17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकडैम से मछली मारने पर न्यायालय में मामला दर्ज

गांव के कई लोग वर्षों से वनभूमि की चेकडैम से मछली मारते आ रहे हैं चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गेरूवा निवासी कैलाश सिंह ने पूर्व मुखिया संतोष सिंह समेत अन्य पर जबरन चेकडैम से मछली मार लेने का मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दर्ज कराया. श्री सिंह ने बताया कि उक्त […]

गांव के कई लोग वर्षों से वनभूमि की चेकडैम से मछली मारते आ रहे हैं

चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गेरूवा निवासी कैलाश सिंह ने पूर्व मुखिया संतोष सिंह समेत अन्य पर जबरन चेकडैम से मछली मार लेने का मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दर्ज कराया. श्री सिंह ने बताया कि उक्त लोग पांच क्विंटल मछली मार कर ले गये, जिसकी कीमत 75 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि 2005-2006 में वनभूमि पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा चेकडैम का निर्माण कराया गया था. चेकडैम बनने का बाद ग्रामसभा की बैठक हुई.
इसमें चेकडैम में मछली पालन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही उससे होनेवाली आमदनी गांव के विकास, मंदिर निर्माण व असहाय महिलाओं की मदद के लिए खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसकी जिम्मेदारी ग्रामसभा ने उन्हें दी थी, लेकिन आठ फरवरी को पर्व मुखिया संतोष सिंह व अन्य ने चेकडैम से लाठी व राइफल के बल पर मछली मार कर ले गये. इस संबंध में थाना में शिकायत की गयी, लेकिन थाना ने कोर्ट में जाने की बात कह कर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. वहीं उन्होंने डीएफओ को इसकी सूचना दी, तो उन्होंने रेंजर को भेजा. तब तक आरोपी मछली मार कर ले जा चुके थे.
इसके बाद श्री सिंह ने सीजेएम कोर्ट में गांव के संतोष सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, अभिषेक सिंह, संतु सिंह, गंदौरी मिस्त्री हासिब खान व उसका पुत्र के अलावा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दूसरी ओर संतोष सिंह ने कहा की नौ जनवरी को कैलाश सिंह समेत 18 लोगों के खिलाफ मछली चोरी करने का मामला प्रतापपुर थाना में दर्ज कराया गया था. हासीब खान ने मामला दर्ज कराया था. इस मामले में अंतिम जांच प्रतिवेदन (चार्जशीट) न्यायालय में जमा किया. उन्होंने कहा की इस मामले में कहीं नहीं हैं. वहीं, कैलाश सिंह ने कहा कि मछली चोरी मामले में सभी को कोर्ट से जमानत मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें