इटखोरी : जिला योजना समिति की बैठक में इटखोरी की जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी ने बुधवार को प्रखंड के मुद्दों को उठाया़ उन्होंने प्रभारी मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल को विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा़ सुषमा देवी ने जिन मुद्दों पर आवाज उठायी उनमें इटखोरी से पदमा के बीच 33 हजार वोल्ट लाइन का काम अधूरा कार्य को जांच कराने, इटखोरी बाजार से मां भद्रकाली मंदिर तक नियमित रूप से बिजली आपूर्ति के लिए अलग फीडर का निर्माण कराने की मांग की है़.
सुषमा देवी ने कहा कि बाजार क्षेत्र के लोगों को शहरी क्षेत्र का बिल देना पड़ता है़ लेकिन बिजली ग्रामीण क्षेत्रों की तरह मिलती है़ इसलिए पर्यटन स्थल को देखते हुए इटखोरी बाजार व मां भद्रकाली मंदिर परिसर में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए अलग फीडर की आवश्यकता है़ मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए इनटेकवेल के माध्यम से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था कराने की जानकारी दी़ सीओ को कार्यालय में बैठने की मांग की़ उन्होंने कहा कि चतरा जिला के पंचायत प्रतिनिधियों को चापानल अनुसंशित करने का अधिकार देने की मांग की़ साथ ही पूर्व की बैठक में बक्सा डैम के कुंडिलवा नाला के मरम्मत का मामला कई बार उठाया गया, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई़ जिससे छह हजार हेक्टेयर भूमि में पटवन नहीं होने के कारण परती पडा है़ उन्होंने इसके लिये जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है़ साथ ही प्रखंड के अन्य कई समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया़ मंत्री ने तत्काल इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया़