चतरा : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शुरू किये गये नये प्लांट का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पा रहा है. अब भी पुराने सिस्टम से शहर के कुछ भागों में पानी की आपूर्ति की जा रही है़ नये प्लांट के तहत शहर के सभी 22 वार्डो में पानी के लिए पाइप लाइन बिछाया जानी थी़ इसके लिये 650 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन भी लिया, लेकिन पाइप बिछाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो रही है.
कुछ माह बाद करीब 100 उपभोक्ताओं ने अपना कनेक्शन कटवा लिया़ 550 उपभोक्ताओं में से मात्र 150 उपभोक्ताओं को पानी मिल रहा है. शहर के अधिकांश उपभोक्ता 10 से 15 रुपये जार पानी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं़ साथ ही नगर पर्षद को जल कर भी देना पड़ रहा है़ ज्ञात हो कि शहर में जलापूर्ति के लिए 18 करोड़ की लागत से पनसलवा स्थित काली पहाड़ी व प्रखंड कार्यालय के समीप बड़ा जलमीनार तथा हेरू डैम में प्लांट बनाया गया है़ इसका उदघाटन पेयजल व स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने नवंबर माह में किया था़ मगर सात माह बाद भी जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी है.
क्या कहते हैं नप अध्यक्ष : नप अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने बताया कि नये सिस्टम से पानी के लिए लोगों से आवेदन मांगा जा रहा है. कनेक्शन के लिये अब तक दो दर्जन से अधिक आवेदन मिला है.