बरवाडीह गांव में ताला तोड़ कर दिया घटना को अंजाम
पत्थलगड्डा : बरवाडीह गांव में रविवार की रात चोरों ने कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पांच घरों से लाखों रुपये के समान व नकदी पर हाथ साफ किया. बरवाडीह के पिपरटोला स्थित राजेश ठाकुर, रमेश ठाकुर, रामदेव ठाकुर व मुकेश ठाकुर के अलावा पत्थलगड्डा निवासी संजय दांगी के घर में चोरी हुई.
भुक्तभोगियों के अनुसार राजेश, रमेश व रामदेव के सभी परिवार एक शादी-समारोह में शामिल होने इटखोरी गयी थ़े घर में ताला लगा देख चोरों ने घटना को अंजाम दिया़ राजेश के घर से जेवरात, बरतन व नकदी समेत एक लाख के सामान की चोरी हुई़ वहीं रमेश की राशन दुकान से नकदी समेत 50 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई. रामदेव के घर से हजारों के समान की चोरी हुई.
वहीं मुकेश ठाकुर अपने परिवार के साथ बोकारो में रहते हैं. चोरों ने घर का ताला तोड़ कर घरेलू समान की चोरी कर ली. वहीं संजय दांगी के घर से पांच सौ ग्राम चांदी, आठ ग्राम सोना व 20 हजार रुपये नकद की चोरी हुई. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी रामधारी ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया़