चतरा/टंडवा : जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी़ दो लोग घायल हो गये. टंडवा प्रखंड के लकड़ाही मोड़ के पास ऑटो पलटने से सिसई निवासी रवींद्र पांडेय (45) की मौत शुक्रवार की देर शाम हो गयी़ रवींद्र टंडवा से अपने घर वापस लौट रहे थ़े इसी दौरान दौरान ऑटो पलट गया.
गंभीर अवस्था में हजारीबाग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़ घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को वृद्धा मोड़ के पास जाम कर दिया़ लगभग चार घंटे तक रोड जाम रहा़ इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ बाद में जेएसएस झलक उरांव के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया़ वहीं चतरा के पुराना पेट्रोल पंप निवासी अजरुन साव के पुत्र अरुण कुमार साव (30) की मौत शनिवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी़ यह घटना टंडवा प्रखंड के खधैया मोड़ के पास घटी़ अरुण व दो अन्य साथी एक शादी समारोह में भाग लेकर अल्टो से चतरा लौट रहे थ़े. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया.