Advertisement
कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित
चतरा : मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार के आरोप में सोमवार को दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. हंटरगंज के मध्य विद्यालय गोसाइडीह परीक्षा केंद्र में देवंती कुमारी की जगह सोनम कुमारी व रिंकी कुमारी के जगह प्रियंका कुमारी परीक्षा दे रही थी. केंद्राधीक्षक व वीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड जांच के बाद यह मामला […]
चतरा : मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार के आरोप में सोमवार को दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. हंटरगंज के मध्य विद्यालय गोसाइडीह परीक्षा केंद्र में देवंती कुमारी की जगह सोनम कुमारी व रिंकी कुमारी के जगह प्रियंका कुमारी परीक्षा दे रही थी.
केंद्राधीक्षक व वीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड जांच के बाद यह मामला पकड़ा गया. डीइओ शिवनारायण साह द्वारा केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को निलंबन करने के बाद कड़ाई से एडमिट कार्ड की जांच की जा रही है. मैट्रिक की परीक्षा में 25 परीक्षा केंद्रो पर कुल 16 हजार 628 परीक्षार्थी शामिल हुए. 127 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटर की परीक्षा में 15 परीक्षा केंद्रो पर पांच हजार 568 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 73 अनुपस्थित पाये गये. डीइओ ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के निगरानी में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement