चतरा : चतरा महाविद्यालय के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को चतरा व गया पुलिस पदाधिकारियों की बैठक चतरा एसपी अखिलेश वी वारियर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नक्सल अभियान पर रणनीति बनायी गयी. साथ ही पूर्व में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में काफी सफलता मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया. अभियान में मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली मारे गये. भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. साथ ही कई नक्सली गिरफ्तार किया गया.
इस अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया. चतरा व गया पुलिस के समन्वय बनाकर कार्य कर रही है. एसपी श्री वारियर ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. चतरा व गया जिले में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा. अभियान से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगा है. घटनाओं में काफी कमी आयी है. बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट जेवी तुसिंग के अलावे गया के अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस पदाधिकारी व सीआरपीएफ उपस्थित थे.