इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव अपने उद्देश्यों की ओर सफलता पूर्वक बढ़ रहा है. महोत्सव में जहां ताइवान, चीन, तिब्बत, जापान, थाईलैंड समेत कई देशों के पर्यटक पहुंच रहे हैं. महोत्सव में बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों के लोग व्यापार करने आये हैं. बिहार के छपरा से बांसुरी बेचने दर्जनों लोग पहुंचे हैं. बिहार के छपरा से बांसुरी बेचने आये मोहम्मद नबील ने बताया कि बहुत ही अच्छा समारोह है. मेले में हमलोग 20 व्यक्ति बांसुरी बेचने आये हैं. काफी अच्छा लग रहा है, बांसुरी की बिक्री भी खूब हो रही है. हमलोग इस तरह के मेला से काफी खुश है.
बूटी (कान की बाली) बेचने वाले साजिद अली ने बताया कि हमलोगों का रोजगार काफी अच्छा चल रहा है. मेला से संतुष्ट हैं, धनबाद से मूंगफली, चटपटी बेचने आये संजय साव, बासूदेव साव, सतीश कुमार व कैलाश केसरी का भी चटपटी व मूंगफली खूब बिक रहा है. सभी इस महोत्सव से संतुष्ट हैं, लोगों के ने कहा कि हमलोगों के आमद में बढ़ोतरी हुई है. फुटपाथ वालों को थोड़ी सुविधा मिल जाये, तो कोई परेशानी नहीं होगी.
उचक्काें से परेशान हैं लोग: मेले में कुछ उचक्कों से बदनामी हो रही है. मंगलवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने बांसुरी विक्रेता मो नबील के साथ मारपीट की तथा बांसुरी छीन कर भाग हैं.