21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी महोत्सव : शहनाज के भक्ति गीतों पर झूमे लोग, आज होगा भोजपुरी गायिका कल्पना का कार्यक्रम

रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम इटखोरी : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के पहले दिन सोमवार की शाम रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ शुरू सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय व बाहरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पाइका नृत्य में दिखा देशभक्ति का जज्बा: जमशेदपुर व ओड़िशा […]

रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
इटखोरी : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के पहले दिन सोमवार की शाम रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ शुरू सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय व बाहरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
पाइका नृत्य में दिखा देशभक्ति का जज्बा: जमशेदपुर व ओड़िशा से आये कलाकारों ने पाइका नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य में कलाकारों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाया. एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
छऊ नृत्य प्रस्तुत किया: सरायकेला से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. छऊ नृत्य में महिषासुर मर्दनी का दृश्य दिखाया गया, कलाकारों ने खूब कलाबाजी दिखायी.
लघु नाटक प्रस्तुत किया: चतरा के प्रकाश व ग्रुप के कलाकारों ने सनातन धर्म पर लघु नाटक प्रस्तुत किया. उसके बाद भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किये.
हंटरगंज के कलाकारों ने प्रस्तुत किये गीत: हंटरगंज के पवन दुबे ग्रुप ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये. कलाकारों ने भक्ति के अलावा सूफी व होली के गीत गाये. इसके बाद ढोल ताशा के माध्यम से भक्ति वंदना की गयी.
सभी कलाकारों को किया गया सम्मानित: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले सभी कलाकारों को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर सांसद सुनील सिंह, डीसी जितेंद्र कुमार सिंह, एसपी अखिलेश वी वारीराय, जिपअध्यक्ष ममता देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा, भाजपा नेता गणेश मिश्रा, सुजीत भारती, जिप सदस्य दिलीप साव आदि मौजूद थे.
महोत्सव स्थल तक पहुंचने में हो रही परेशानी: महोत्सव में प्रशासन व्यवस्था कड़ी होने से लोगों को समारोह स्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
कई जगहों पर चेकपोस्ट लगा दिये गये है. महोत्सव स्थल से पार्किंग स्थल काफी दूर है, जिससे कोई व्यक्ति बच्चों को लेकर नहीं जा पा रहे है. जबकि वीआइपी के लिए बनाया गया पार्किंग स्थल पूरी तरह खाली पड़ा रहता है. लोग अनावश्यक उलझन कर महोत्सव तक पहुंचना नहीं चाहते है.
सजा है मां का द्वार: मां भद्रकाली मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. रंग बिरंगी बत्तियों से पूरे परिसर को सजाया गया है.
शहनाज अख्तर के गीतों में दिखा सामाजिक सौहार्द्र
भजन गायिका शहनाज अख्तर की भक्ति गीतों में सामाजिक सौहार्द्र की भावना दिखी. शहनाज ने धर्म व जात के नाम पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों की आलोचना की. मंच पर पहुंचते भक्ति गायिका शहनाज अख्तर ने सबसे पहले सभी का अभिवादन किया. उसके बाद अपने गाये भक्ति गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया.
गणेश वंदना ‘ तेरी जय हो गणेश, किस जननी ने तुझे जनम दिया’ भजन गाकर किया. इसके बाद सबसे प्रसिद्ध भक्ति गीत छुन-छुन बाजे मइया पांव पैजनियां… गीत गाकर सभी को झुमाया. मइया अंबे माई उतरी है बाग में हो माई…, शंकर चौड़ा रे…, तीन धजा तीनों लोक से आयी… समेत कई भक्ति गीत गाये. दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर… गीत गाकर दर्शकों को खूब झुमाया.
आज होगा भोजपुरी गायिका कल्पना का कार्यक्रम
राजकीय इटखोरी महोत्सव में 21 फरवरी को भोजपुरी गायिका कल्पना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.
कार्यक्रम: दर्पण ग्रुप द्वारा बुद्ध के जीवन पर लघु नाटक (छह से 6.30 बजे तक), दिल्ली के अन्नु सिन्हा द्वारा शास्त्रीय नृत्य व कत्थक कली (सात से 8.15 बजे तक), कल्पना पटवारी (8.20 से 8.45 बजे तक), शिवा मणि ग्रुप द्वारा ड्रम वादन (नौ से 10 बजे रात तक).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें