Advertisement
सड़क के लिए ग्रामीणों का हंगामा
नक्सल प्रभावित रिमी पंचायत में जन शिकायत सह विकास मेला लावालौंग : रिमी पंचायत अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हैं. यहां पदाधिकारी व कर्मचारी जाने से डरते हैं. शुक्रवार को रिमी के उत्क्रमित उवि में जन शिकायत सह विकास मेला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला व प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए. […]
नक्सल प्रभावित रिमी पंचायत में जन शिकायत सह विकास मेला
लावालौंग : रिमी पंचायत अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हैं. यहां पदाधिकारी व कर्मचारी जाने से डरते हैं. शुक्रवार को रिमी के उत्क्रमित उवि में जन शिकायत सह विकास मेला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला व प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए. ब्लॉक कर्मियों ने विकास मेला में आये डीडीसी जिशान कमर, एसडीओ मुमताज अली अहमद, डीडब्ल्यूओ भोलानाथ लागुरी समेत अन्य पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया.
मेले में स्टॉल लगा कर लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया़ मेला में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई समेत कई मुद्दे उठाये गये. कार्यक्रम के दौरान पंचायत के लोगों ने हल्दीपुर से मानत नदी तक सड़क का निर्माण की मांग की. पंचायत से प्रखंड मुख्यालय की दूरी 20 किमी है. सड़क नहीं रहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
कई वर्षों से सड़क की मांग करते आ रहे है, लेकिन आज तक सड़क नहीं बना है. बारिश के मौसम में आवागमन बाधित हो जाता है. रिमी स्कूल को उत्क्रमित प्लस टू बनाया गया, लेकिन शिक्षक नहीं रहने से पढ़ाई नहीं हो रही है. स्वास्थ्य सेवा से पूरी तरह वंचित है. आजतक यहां के लोग एएनएम व डॉक्टर नहीं पहचानते हैं.
प्रसव में काफी परेशानी होती हैं. गांव के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया जाता है. सिंचाई का साधन नहीं होने से कई एकड़ भूमि बेकार पड़ी है. कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर बहुत जल्द सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
ग्रामीणों की समस्या को भली-भांति से जानता हूं. उन्होंने मार्च तक विद्यालय में चार शिक्षकों की पदस्थापना करने का आश्वासन दिया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को गांव में आकर सरकारी लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि रिमी पंचायत के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जायेगा. कार्यक्रम में एसडीओ मुमताज अली अहमद, टंडवा एसडीपीओ ऐहतेशाम बकारिब के अलावे बीडीओ शैलेश चौरसिया, डीएसइ दुर्योधन महतो, इंस्पेक्टर टी बागे, थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान, उपप्रमुख प्रसाद भारती, मुखिया प्रमोद प्रसाद सिंह, पंसस रीमा देवी, उपमुखिया चिंता देवी, सांसद प्रतिनिधि अमित चौबे भी उपस्थित थे. मौके पर विश्वनाथ यादव, सुधीर सिंह, कैलाश गंझू, राजकुमार साव, द्वारिका प्रसाद, सहदेव, अरुण सिंह, जितेंद्र, अशोक, कृष्णा यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
रोड को लेकर ग्रामीणों ने डीडीसी को रोका
जन शिकायत सह विकास मेला कार्यक्रम के बाद डीडीसी पलामू के रास्ते लौट रहे थे. इस दौरान रिमी के ग्रामीणों ने उनकी वाहन को रोककर हल्दीपुर-लावालौंग पथ से वापस जाने पर अड़ गये. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क को लेकर काफी हंगामा किया. साथ ही कहा कि एक दिन आने में आप रास्ता बदल कर जाना चाहते हैं. हमलोग सालों भर इसी रास्ते आते जाते हैं. डीडीसी ने ग्रामीणों को सड़क बनाने का आश्वासन देकर गुस्सा शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement