21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन भूमि पर बने घरों को तोड़ा गया

वनभूमि पर लगायी गयी चने की फसल को भी नष्ट किया गया हंटरगंज : चकला पंचायत के जोड़ाकरम वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से घर निर्माण किया गया था. साथ ही एक एकड़ वनभूमि पर चना की खेती भी की गयी थी, जिसकी जानकारी मिलते ही सीओ राम सुमन प्रसाद, […]

वनभूमि पर लगायी गयी चने की फसल को भी नष्ट किया गया

हंटरगंज : चकला पंचायत के जोड़ाकरम वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से घर निर्माण किया गया था. साथ ही एक एकड़ वनभूमि पर चना की खेती भी की गयी थी, जिसकी जानकारी मिलते ही सीओ राम सुमन प्रसाद, रेंजर सूर्य भूषण कुमार, रेंजर आनंदी प्रसाद, प्रतापपुर रेंजर राम बल्लभ पासवान द्वारा शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया गया.

वन विभाग की जमीन पर बनाये गये भवन को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. साथ ही एक एकड़ में लगायी गयी चना की खेती को ट्रैक्टर व लाठी डंडे से पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. चिह्नित लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.

अभियान में एसआइ चंद्रिका पासवान के अलावा दर्जनों वनरक्षी व वनपाल शामिल थे. रेंजर ने ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी ग्रामीण वन विभाग की जमीन खेती व भवन का निर्माण न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें