गिद्धौर : द्वारी के अपहृत व्यवसायी अरविंद अग्रवाल उर्फ गुड्ड का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है़ 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस व्यवसायी को खोजने में असफल रही़ इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ सूत्रों की मानें, तो अपराधियों ने मोबाइल से फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की है़ परिवारवाले कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
साथ ही पुलिस भी मामले को गंभीरता को देखते हुए कुछ भी कहने से बच रही है़ अरविंद के इंतजार में परिजन आस लगाये बैठे है़ हालांकि पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर लगातार छापामारी अभियान चला रही है़ कई प्रखंडों की पुलिस इस अभियान में जुटी है़ एसपी प्रशांत कर्ण स्वयं मामले के उदभेदन में जुटे हैं. मामले के उदभेदन में हजारीबाग पुलिस सहयोग कर रही है़ इस मामले में परिजनों ने अब तक थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है़.