13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने घर पर की फायरिंग, दहशत

हंटरगंज: प्रखंड के खुटेहरा गांव में रविवार देर शाम 10 हथियारबंद अपराधियों ने उदय सिंह के घर पर फायरिंग की. अपराधियों ने मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का घर समझकर उदय सिंह के घर पर फायरिंग की. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना पाकर पुलिस खुटेहरा गांव पहुंची. सोमवार को ग्रामीणों […]

हंटरगंज: प्रखंड के खुटेहरा गांव में रविवार देर शाम 10 हथियारबंद अपराधियों ने उदय सिंह के घर पर फायरिंग की. अपराधियों ने मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का घर समझकर उदय सिंह के घर पर फायरिंग की. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना पाकर पुलिस खुटेहरा गांव पहुंची.


सोमवार को ग्रामीणों को चार खोखा मिला जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं मुन्ना सिंह के परिजन सुरक्षा की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी मुन्ना सिंह को खोजने आये थे. एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने फिरौती को लेकर मुन्ना सिंह का अपहरण कर लिया था. ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से मुन्ना सिंह को अपराधियों की चंगुल से छुड़ाया गया था. इस दौरान एक अपहरणकर्ता सुरेश गंझू को घंघरी के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था.

अपराधी अपने साथी को जेल से छुड़ाने के लिए मुन्ना पर लगातार दबाव बना रहे हैं. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस द्वारा अपहरण की घटना में शामिल लोगों को अब तक नहीं पकड़े जाने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया हैं. घंघरी के ग्रामीणों को भी अपराधी धमकी दे रहे हैं. मुन्ना सिंह के अपहरण की जिम्मेदारी शोएब खान उर्फ मलिक गिरोह ने ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें