टंडवा: विधायक गणेश गंझू एकदिवसीय दौरे पर टंडवा पहुंचे. उन्होंने शहीद चौक से गाड़ीलौंग नदी तक बनने वाले 62 लाख की सड़क का शिलान्यास किया. विधायक ने शिलापथ अनावरण कर सड़क का शिलान्यास किया. सड़क का निर्माण एनटीपीसी द्वारा सीएसआर मद से कराया जा रहा है.
Advertisement
शहीद चौक से गाड़ीलौंग नदी तक 62 लाख की सड़क का शिलान्यास, विधायक बोले गांवों के विकास में सड़क महत्वपूर्ण
टंडवा: विधायक गणेश गंझू एकदिवसीय दौरे पर टंडवा पहुंचे. उन्होंने शहीद चौक से गाड़ीलौंग नदी तक बनने वाले 62 लाख की सड़क का शिलान्यास किया. विधायक ने शिलापथ अनावरण कर सड़क का शिलान्यास किया. सड़क का निर्माण एनटीपीसी द्वारा सीएसआर मद से कराया जा रहा है. मौके पर विधायक ने कहा कि गांवों के विकास […]
मौके पर विधायक ने कहा कि गांवों के विकास में पक्की सड़क का महत्वपूर्ण योगदान है. कहा कि हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में विकास कर रही है. विधायक वनांचल महाविद्यालय में उत्पन्न समस्याओं का जायजा लेने महाविद्यालय पहुंचे. उन्होंने कर्मियों से मुलाकात कर 22 अक्तूबर को महाविद्यालय विकास पर बैठक करने की समय निर्धारित की. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता, मुखिया शंकर चौरसिया, दीपू चौरसिया, नवीन सिंह, लीला देवी, नत्थू गुप्ता, जगदीश महतो, प्रयाग राम उपस्थित थे.
कार्यक्रम में नहीं दिखे एनटीपीसी कर्मी: जिस सड़क का शिलान्यास विधायक गणेश गंझू द्वारा किया गया, वह सड़क एनटीपीसी द्वारा बनवाया जा रहा है. इसके बावजूद एनटीपीसी के अधिकारी वहां नहीं दिखें. सूत्रों की माने तो सड़क का कार्य एनटीपीसी द्वारा शुरू करवा दिया गया था, जिससे विधायक समर्थक नाराज थे और संवेदक को शिलान्यास नहीं कराने तक कार्य बंद रखने की चेतावनी दे डाली. इसके बाद आनन- फानन में संवेदक ने शिला पथ लगाकर शिलान्यास करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement