इधर, कुछ लोगों ने उक्त भवन व खाली पड़ी जमीन को रैयती बताते हुए मालिकाना हक जताया है. कहा जाता है कि विवाद के कारण स्टॉफ क्वार्टर की मरम्मत नहीं हो रही है.भवन का नवनिर्माण होना है, विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. लेकिन विवादों के कारण काम लंबित है.
BREAKING NEWS
बक्सा जलाशय का स्टाॅफ क्वार्टर जर्जर
इटखोरी. इटखोरी थाना के बगल में निर्मित बक्सा जलाशय का स्टाॅफ क्वार्टर जर्जर हो गया है. बताया जाता है कि निर्माण काल से अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है. पूर्व में कुछ कर्मी रहते थे, लेकिन जब से भवन काफी जर्जर हुआ है, तब से कोई कर्मी नहीं रहते है. बक्सा जलाशय की देख-रेख […]
इटखोरी. इटखोरी थाना के बगल में निर्मित बक्सा जलाशय का स्टाॅफ क्वार्टर जर्जर हो गया है. बताया जाता है कि निर्माण काल से अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है. पूर्व में कुछ कर्मी रहते थे, लेकिन जब से भवन काफी जर्जर हुआ है, तब से कोई कर्मी नहीं रहते है. बक्सा जलाशय की देख-रेख करने बरही से आते है. वे लोग आवास के अभाव में चौपारण व बरही में रहते है.
इइ ने कहा: जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आरएस यादव ने कहा कि जिनकी निजी जमीन है, वे कागज दिखाये, मुझे कोई आपत्ति नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement