तीनों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी शिव गोप ने बताया की पोस्ता की खेती के लिए वन भूमि को समतल किया जा रहा था. जब्त जेसीबी को पुलिस थाना ले आयी है. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावे रेंजर सूर्यभूषण कुमार, सहनी सोमनाथ यादव, प्रभारी वनपाल व वनरक्षी शामिल थे.
उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर आधा दर्जन गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया. साथ ही पोस्ता के लिए खेत तैयार कर रहे लोगों की पहचान की गयी. चिलोई में दो एकड़ से अधिक वन भूमि की पोस्ता लगाने के लिए तैयार किया गया था. खेत की जुताई करनेवालों से पोस्ता नहीं लगाने की बात लिख कर ली गयी है. इसके बावजूद भी पोस्ते की फसल लगायी गयी, तो उक्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में भी यह अभियान चलाया जायेगा. पोस्ता की खेती करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.