कटकमसांडी: जंगल बचाने का संकल्प लेते हुए रविवार को कटकमदाग मुखिया उदय कुमार साव ने ग्रामीणों के साथ अभियान चलाया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के बांका समेत कई जंगलों में अवैध लकड़ी काट रहे लोगों को पकड़ा. मुखिया ने लकड़हारों को जंगल की उपयोगिता की जानकारी दी. कहा कि जंगल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
जंगल से हवा पानी जैसे बहुमूल्य चीजों की प्राप्ति होती है. ग्रामीणों से जंगल बचाने का अनुरोध किया. वहीं बरामद लकड़ी के बाबत वन विभाग को सूचना दी गयी. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. मुखिया ने इसकी सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों से की है. मौके पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष सुनील गोप, कमल महतो, वन रक्षा समिति बांका अध्यक्ष झरी प्रजापति, देवकी महतो व बसंत यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.