चतरा/सिमरिया: प्रखंड कार्यालय में शनिवार को डीडीसी जिशान कमर ने बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. मौके पर डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निर्माण कार्य 30 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सदर प्रखंड के मोकतमा, सिकिद, पाराडीह, बरैनी व ब्रह्रमना पंचायत में आवास निर्माण कार्य की धीमी गति से होने पर नाराजगी जतायी.
साथ ही सभी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर का एक दिन का मानदेय काटने व कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित समय के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूरा करना है. इधर, सिमरिया में भी डीडीसी ने मुखिया व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की.
मौके पर उन्होंने पीएम आवास का लक्ष्य 30 अक्तूबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा करने वाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. पीएम आवास को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में कोषांग का गठन किया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सहयोग करेंगे. लाभुक व फील्ड वर्करों के साथ होनेवाली समस्या को दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर तक 50 प्रतिशत आवास का कार्य पूर्ण करने को कहा. साथ ही लाभुकों के साथ मिल कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जियो टैगिंग कर भुगतान करने को कहा. डीडीसी ने कहा कि भुगतान में किसी तरह की दिक्कत होती है, तो सूचना दें. लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रबंधकों, पदाधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.