सीमा पर जवानों को तिरंगा सुपुर्द करने के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की शान है. इस पर भारतीयों काे गर्व है. इसे सम्मान मिले, इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं.
रेव फाउंडेशन के तहत मुफ्त हेल्थ चेकअप व ग्रीन इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है. देश भक्ति के जज्बा के साथ जिले के सभी गांव में भ्रमण किया जा रहा है. जहां लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. दिसंबर में सिमरिया के समाजसेवियों व सेविका-सहायिकाओं को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार देश के जाने माने हस्तियों के हाथों दिया जायेगा. सभा को लोकसभा प्रभारी अजय कुमार सिंह, गौतम सिंह, हरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, ममता मासूम समेत कई अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, समा परवीन, उर्मिला पांडेय, किरण देवी शामिल थे.