23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू टाइगर रिजर्व में लगेंगे अंडर ग्राउंड तार

बेतला: पलामू टाइगर रिजर्व(पीटीआर) के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की दिशा में आ रही बाधा को दूर करने के उद्देश्य से बेतला में बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार व वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार व एलआर सिंह ने दोनों विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में […]

बेतला: पलामू टाइगर रिजर्व(पीटीआर) के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की दिशा में आ रही बाधा को दूर करने के उद्देश्य से बेतला में बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार व वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार व एलआर सिंह ने दोनों विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कैसे वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के नियम को सुरक्षित रखते हुए जंगल क्षेत्र के गांवों में बिजली पहुंचायी जा सके. इस दौरान यह मामला सामने आया कि अब तक पीटीआर के 97 गांवों में 45 गांवों में बिजली नहीं पहुंची हैं. इनमें गारू प्रखंड के नौ, बरवाडीह प्रखंड के 14, मनिका के एक व महुआडांड़ प्रखंड के 20 गांवों के नाम शामिल हैं.

केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिसंबर 2017 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में काम करने को लेकर यह बैठक की गयी. इतने कम समय में कैसे उन गांवों में बिजली पहुंचायी जाये, इस पर चर्चा की गयी. निष्कर्ष निकाला गया कि किसी भी सूरत में उन गांवों तक बिजली पहुंचायी जायेगी. जंगली जानवरों को बिजली से नुकसान न पहुंचे, इसलिए इंसुलेटेड तार लगाने की बात कही गयी. बताया गया कि प्लान तैयार कर पूरे पलामू टाइगर रिजर्व में अंडर ग्राउंड तार लगाये जायेंगे. उच्च क्षमता के प्रवाहित होनेवाले बिजली के तार को ले जाने के लिए पोल की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी. साथ ही पोल को ठीक से गाड़ा जायेगा.

यह भी मामला आया कि जिन गांवों में पोल लगा दिये गये है. उन गांवों में अविलंब बिजली पहुंचा दी जायेगी. जिन गांवों में पोल अभी तक नहीं लगाये गये है, वहां जंगल के बीच से पोल व तार लगाने के बजाय वन विभाग के सड़क के किनारे पोल व तार लगाये जायेंगे. इसके लिए एक्सपर्ट द्वारा सर्वे कराया जायेगा. जीपीएस सर्वे कराने के लिए वन विभाग व बिजली विभाग मिल कर काम करेंगे. बैठक में एमडी ने कहा कि समय कम है, इसलिए वन विभाग इस काम में सहयोग करें.

वहीं पीसीसीएफ संजय कुमार ने कहा कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम कानून अनुपालन करते हुए जो भी रास्ता निकलेगा, उसके तहत बिजली ले जाने का काम कराने में सहयोग किया जायेगा. मौके पर आरसीसीएफ मनोज सिंह, पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक एमपी सिंह, पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के उत्तरी प्रमंडल के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार मिश्रा, दक्षिणी प्रमंडल के महालिंग, लातेहार एसडीओ जितेंद्र मुंडा, बिजली विभाग के जीएम नरेश कुमार, एससी सुभाष चंद्र पाल, बरवाडीह बीडीओ दिनेश कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें