23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयीपारम गांव में घरों पर चला बुलडोजर

टंडवा. एनटीपीसी अंतर्गत नयीपारम गांव में बने घरों पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. बताया गया कि एनटीपीसी अंतर्गत नयीपारम गांव में 64 घर बने हुए हैं, जिसे प्रशासन अवैध मान रहा है. घरों को तोड़ने के लिए शुक्रवार को भारी पुलिस बल तैनात किये गये थे. पुलिस बल की उपस्थिति में लगभग 15 […]

टंडवा. एनटीपीसी अंतर्गत नयीपारम गांव में बने घरों पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. बताया गया कि एनटीपीसी अंतर्गत नयीपारम गांव में 64 घर बने हुए हैं, जिसे प्रशासन अवैध मान रहा है. घरों को तोड़ने के लिए शुक्रवार को भारी पुलिस बल तैनात किये गये थे. पुलिस बल की उपस्थिति में लगभग 15 घरों को तोड़ा गया. घर पर बुलडोजर चलने की सूचना ग्रामीणों को सूचना मिली, ग्रामीण विरोध करने लगे. मामला गरम होते देख प्रमुख सीताराम साहू ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाते हुए घरों को तोड़ने पर रोक लगायी. प्रमुख ने इस मामले में ग्रामीणों से वार्ता की मांग की है.
ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक सभी जमीन का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है और न ही मुआवजा दिया गया है. बिना नोटिस के मकान तोड़े जा रहे हैं. ग्रामीण गुर दयाल साहू, छोटे लाल राम रामचंद्र महतो, चांदो राम, अमेरिका राम कैलाश यादव, बिगन महतो आदि ने बताया कि वे लोग न्यायालय की शरण में जायेंगे. इस को लेकर ग्रामीणों की बैठक शनिवार को होगी.
संचालन समिति ने दिया अल्टीमेटम: आम्रपाली कोल परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी को संचालन ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है
संचालन समिति ने अंबे कंपनी को रेड्डी कंपनी से निकाले गये बेरोजगार मजदूरों को काम पर लगाने को कहा है. समिति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 22 अगस्त तक मजदूरों को काम पर नहीं रखा गया, तो बाध्य होकर 23 अगस्त को कंपनी का काम बंद करा दिया जायेगा. संचालन समिति के महेश वर्मा व लखन साहू ने बताया कि इस बार मजदूरों के हित में आर-पार की लड़ाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें