सिमरिया : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने कहा कि भाजपा सेकुलर नहीं, सांप्रदायिकता उत्पन्न करनेवाली पार्टी है़ यह चुनाव महात्मा गांधी व गोडसे के बीच हो रहा है़ श्री बलमुचु यहां कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू के पक्ष में प्रचार करने आये थ़े.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा जिस व्यक्ति को पीएम बनाने की घोषणा की है, उसका भाषण गुंडागर्दी की तरह है़ कांग्रेस तीन पार्टियों को साथ लेकर चल रही है़ उन्होंने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपने आप को सेकुलर कहते है, लेकिन सेकुलर बनने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे है.
मरांडी के मुख्यमंत्रित्व के काल में राज्य का विकास नहीं हुआ़ इस मौके पर मतलु राम, प्रदुमन साव, करम साव, सेवा साव, बालेश्वर गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थ़े.
मिश्रौल में खुला कांग्रेस कार्यालय :
टंडवा : कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन मिश्रौल में किया गया़ उदघाटन उदय शंकर साहू व पूर्व प्रमुख गया प्रसाद सिंह ने किया.मौके पर पूर्व प्रमुख ने स्थानीय लोगों से धीरज साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ मौके पर विधायक प्रतिनिधि तिलेश्वर साव, प्रखंड अध्यक्ष सुबेश राम, मनोज हलवाय, अजय तिवारी, मुकतेश्वर पांडेय, राजेंद्र पासवान, गोपाल साहू समेत कई लोग शामिल थ़े
वोट करने की अपील :
प्रतापपुर : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु प्रतापपुर प्रखंड में कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी की जीत की रणनीति बनायी़ बलमुचु ने कहा कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदाता खुलकर मतदान कऱें उन्होंने कहा कि धीरज साहू के जीत में सहयोग करें. इस मौके पर प्रमील कुमार गुप्ता, मुनीब साव, मीजुबुल रहमान, कारू साव समेत कई लोग मौजूद थ़े
चतरा : चतरा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों को पीपुल्स जुरी द्वारा साक्षात्कार लिया गया़ साक्षात्कार में 20 प्रत्याशियों में से मात्र पांच प्रत्याशी जनता के सवालों का जवाब देने पहुंच़े ग्राम चेतना परिसर में बुधवार को आयोजित सुराज मंच द्वारा गठित जुरी द्वारा साक्षात्कार लिया गया़ कार्यक्रम में भाकपा के बनावारी साव, निर्दलीय सुधांशु सुमन, राजमो के मिस्टर आलम, अभा हिन्द महासभा के सागर राम, सोसलिस्ट पार्टी इंडिया के चंद्रदेव ठाकुर शामिल हुए़ उपस्थित लोगों ने उम्मीदवारों की योग्यता, जनसेवा, चरित्र आदि परखने के लिए कई सवाल पूछ़े जुरी के अध्यक्ष दम्यंती साहा ने बताया कि सदस्यों द्वारा मूल्यांकन कर बंद लिफाफा में सुराज मंच के राष्ट्रीय समन्वयक को अवगत कराया जायेगा़ इस मौके पर जुरी संयोजक बद्री प्रसाद वर्मा, सदस्य इफ्तेखार आलम, अशोक कुमार पासवान, सचिदानंद पासवान, अशोक तुल्सीयान उपस्थित थ़े संचालन मो जसीम ने किया़ जुरी के सदस्यों ने राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को नहीं पहुंचने पर नाराजगी जतायी़
टंडवा : आजसू प्रत्याशी नागमणि ने प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान नागमणि पदमपुर, लेंबुआ, धनगडा, खैरका, मिश्रौल, तेलियाडीह, सेरनदाग, टंडवा बाजार में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा़ नागमणि ने कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है़ श्री नागमणि के साथ समर्थकों ने दर्जनों मोटरसाइकिल जुलूस साथ में चल रहा था़ मौके पर केंद्रीय महासचिव मनोज चंद्रा, जागेश्वर दास, विनोद साहू, चंद्रदेव साव, रंजीत गुप्ता, सुबोध सिंह, मिथलेश, नंदा थापा समेत दर्जनों समर्थक शामिल थ़े
हंटरगंज : मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पार्टी प्रत्याशी नागमणि के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी़ 60 से अधिक लोग मोटरसाइकिल में शामिल होकर जनसंपर्क अभियान चलाया़