Advertisement
दब रहा है पुल का संपर्क पथ, दुर्घटना की आशंका
सिमरिया. सिमरिया-चतरा पथ में स्थित देल्हो घाटी में बने पुल का संपर्क पथ दिन प्रतिदिन दब रहा है. इससे बड़ी दुर्घटना का आशंका बनी हुई है. पुल का निर्माण छह माह पूर्व किया गया है. संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गयी है. इस पथ से हर रोज 300 से अधिक छोटे-बड़े वाहन के साथ-साथ […]
सिमरिया. सिमरिया-चतरा पथ में स्थित देल्हो घाटी में बने पुल का संपर्क पथ दिन प्रतिदिन दब रहा है. इससे बड़ी दुर्घटना का आशंका बनी हुई है. पुल का निर्माण छह माह पूर्व किया गया है. संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गयी है.
इस पथ से हर रोज 300 से अधिक छोटे-बड़े वाहन के साथ-साथ कई मालवाहक वाहन गुजरते है. पुल के चारों छोर दब रहा है. पक्की सड़क भी कुछ दूर तक टूट चुकी है. यह पुल एनएच 100 में स्थित है. समय रहते विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लोगों ने कहा कि संपर्क पथ टूटा, तो वाहनों का आवागमन ठप हो जायेगा. साथ ही सिमरिया के साथ टंडवा, पिपरवार, हजारीबाग, बचरा, पत्थलगड्डा, धनगड्डा, मिश्रौल का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement