Advertisement
तकनीकी निदेशक ने बन रहे पावर प्लांट का लिया जायजा
प्लांट क्षेत्र में निर्मित विश्वसरैया भवन का किया गया उदघाटन टंडवा : एनटीपीसी के तकनीकी निदेशक अनिल कुमार झा ने बुधवार हेलिकाॅप्टर से टंडवा पहुंच निर्माणाधीन पावर प्लांट का जायजा लिया. उन्होंने प्लांट क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विश्वसरैया भवन (कार्यालय) का उदघाटन कर अधिकारियों को समर्पित किया. इसके बाद […]
प्लांट क्षेत्र में निर्मित विश्वसरैया भवन का किया गया उदघाटन
टंडवा : एनटीपीसी के तकनीकी निदेशक अनिल कुमार झा ने बुधवार हेलिकाॅप्टर से टंडवा पहुंच निर्माणाधीन पावर प्लांट का जायजा लिया. उन्होंने प्लांट क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विश्वसरैया भवन (कार्यालय) का उदघाटन कर अधिकारियों को समर्पित किया.
इसके बाद उन्होंने प्लांट क्षेत्र के जायजा लिया. इस दौरान निदेशक ने एनटीपीसी निर्माण कार्य कर रही भेल कंपनी व अन्य कंपनियों को कार्य में सुस्ती व लापरवाही बरतने पर फटकार लगायी. बॉयलर एरिक्सन का कार्य 50 हजार मीट्रिक की जगह मात्र 15 हजार मीट्रिक करने पर भी फटकार लगायी. वहीं एक ही कंपनी को तीनों यूनिट बॉयलर निर्माण का कार्य सौंपे जाने पर भी निदेशक नाराज हुए. टरबाइन के डेक एरिया निर्माण कार्य सुस्त गति से होने पर भी भेल जीएम एके दास व एजीएम परितोष पंडित की निदेशक ने नाराजगी जतायी. प्लांट क्षेत्र में निदेशक ने यूनिट तीन के एरिक्सन कार्य का उदघाटन किया .
इसके बाद विश्वेश्वरैया भवन के सभागार में कर्मियों व अधिकारियों से रूबरू होते हुए प्लांट निर्माण में तेजी लाने को लेकर दिशा निर्देश दिये. बैठक के बाद तकनीकी निदेशक ने भवन परिसर में पर्यावरण के संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया.
प्लांट के सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक बल के नये बैरक का उदघाटन किया. मौके पर समूह महाप्रबंधक आरके सिंह, परियोजना महाप्रबंधक विजय सिंह, परियोजना महाप्रबंधक तकनीकी प्रभात कुमार, मानव संसाधन के प्रबंधक कुंदन किशोर, सौरव शर्मा, पीके पात्रा, एचके चौधरी, एचएस चौहान, भेल कंपनी के महाप्रबंधक एसके दास, अपर महाप्रबंधक पारितोष पंडित समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement