Advertisement
30 करोड़ की लागत से बनेगा केंद्रीय विद्यालय का भवन
सिमरिया : सिमरिया में 30 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय का भवन बनेगा. इसका निर्माण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में बनाया जायेगा. इसमें कक्षा एक से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी. एक जुलाई से इसका नामांकन शुरू होगा. फिलहाल केंद्रीय विधालय की कक्षाएं राज्य संपोषित प्लस टू उवि में संचालित की जायेगी. उग्रवाद […]
सिमरिया : सिमरिया में 30 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय का भवन बनेगा. इसका निर्माण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में बनाया जायेगा. इसमें कक्षा एक से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी. एक जुलाई से इसका नामांकन शुरू होगा. फिलहाल केंद्रीय विधालय की कक्षाएं राज्य संपोषित प्लस टू उवि में संचालित की जायेगी. उग्रवाद उन्मूलन को लेकर सरकार ने सिमरिया में विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले से सिमरिया वासियों में हर्ष है.
सिमरिया इंटर महाविद्यालय के पूर्व सचिव सरयू राणा ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने से क्षेत्र का शैक्षणिक विकास होगा. क्षेत्र के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी. पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने कहा कि चतरा गरीब क्षेत्र है, यहां के लोग गरीबी के कारण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं. विद्यालय खुलने से गरीब बच्चे पढ़ पायेंगे. विद्यालय आधारभूत संरचना से लैस होगा. धुव्र नारायण दास ने कहा कि उग्रवाद से क्षेत्र का विकास रुक गया था. केंद्रीय विद्यालय खुलने से घर-घर शिक्षा का दीप जलेगा.
केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर टंडवा, सिमरिया, चतरा में कई जगहों जमीन का चयन किया गया था. इसमें केंद्रीय विद्यालय शिक्षा समिति ने सभी स्थलों का निरीक्षण किया. इसमें सिमरिया का उक्त स्थल उपयुक्त पाया गया. सिमरिया में ही विद्यालय खोलने की बात कहीं गयी. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के अलावा इस परिसर में बीआरसी, अनुसूचित जाति बालिका प्राथमिक/उच्च विद्यालय चल रहे है.
वर्ष 1993 तक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राथमिक शिक्षकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया था. केंद्रीय विद्यालय खुलने से चारों ओर बच्चो की किलकारियां गूंजती सुनायी देगी. डीइओ शिवनारायण साह ने कहा कि अगस्त से कक्षाएं शुरू होगी. भवन का निर्माण का बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. सभी तबके के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement