हंटरगंज : प्रखंड के डाहा गांव में शुक्रवार को इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच देखने को लेकर दो गुट में मारपीट हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गय़े एक पक्ष के बढ़न विश्वकर्मा ने बताया कि गांव के ही मनोज यादव का भतीजा राजेश कुमार जबरन हमारे घर में घुस गया और मैच देखने की जिद करने लगा़ विरोध करने पर राजेश का पूरा परिवार उसके घर आ धमका़ मेरे परिवार से मारपीट भी की़ वहीं दूसरे पक्ष के मनोज यादव का कहना है कि बढ़न विश्वकर्मा मेरे भतीजे को मैच दिखाने के बहाने अपने घर बुला कर उसके साथ मारपीट की़ मारपीट का कारण पूछने पर उलझ गया.
मारपीट में घायल हुए निरंजन विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा व जितेंद्र कुमार का इलाज हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है़ वहीं दोनों गुटों की ओर से 16 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.