टंडवा : आम्रपाली परियोजना के कोयला व्यवसायी अर्जुन गंझू के वेदांता इंटरप्राइजेज के खाता से जाली हस्ताक्षर बना कर तीन लाख, बीस हजार रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है. इनमें स्थानीय थाना क्षेत्र के कबरा गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र मो अयूब अंसारी व हांडू निवासी रघुनाथ गंझु के पुत्र उमेश गंझू शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इस कांड में शामिल अन्य दो आरोपी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार अर्जुन गंझू को मंगलवार को तीन लाख, बीस हजार रुपये निकासी का मैसेज मिला. इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क स्थापित कर चेक में फरजी हस्ताक्षर की शिकायत की. तत्पश्चात बैंक ने निकाली गयी राशि को वापस ले लिया गया और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. बैंक में लगे सीसीटवी के जरीये अभियुक्तो की पहचान अर्जुन गंझू द्वारा की गयी. इसके बाद पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अयूब अंसारी व उमेश गंझू ने अपना अपराध कबूल करते हुए, इसमें शामिल मास्टर माइंड अन्य दो शामिल होने का खुलासा किया.
अर्जुन गंझू ने इससे पूर्व नौ मार्च 2017 को भी जाली हस्ताक्षर बना कर दो लाख, 10 हजार रुपये की निकासी फरजी हस्ताक्षर कर निकासी करने की बात कही है. उसके आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. बताया गया कि आरोपियों में शामिल उमेश गंझू वेदांता इंटरप्राइजेज में एकाउंटेट का काम करता था.